बिलासपुर/आज छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक – 409 परियोजना शाखा –

सकरी बिलासपुर  द्वारा मिनी माता सांस्कृतिक भवन में 23-27जनवरी को छत्तीसगढ़ सरकार से जनघोषणा पत्र में किए वादे को पूरा कर कार्यकर्ता सहायिका को कलेक्टर दर वेतन एवं नर्सरी शिक्षक का दर्जा देने सहित 6सूत्रीय लंबित मांगों के समर्थन में महापड़ाव रायपुर स्थित बुढ़ा तालाब में पंजीकृत संघों का संयुक्त मंच और पंजीयन क्रमांक 409के साथ आयोजित है जिसमें लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मिनी कार्यकर्ता, सहायिकाएं सम्मिलित रहेंगे।सकरी परियोजना के उपस्थित सदस्यों ने हड़ताल में रहने संकल्प लिया। 26जनवरी को गणतंत्र दिवस में बुढ़ा तालाब में ही मनाने निर्णय लिया गया है।
   उक्त बैठक में चन्द्रशेखर पाण्डेय संभागीय संयोजक, भारती मिश्रा जिलाध्यक्ष,शाकिरा खान जिला सचिव,नीतू सोमावार जिला कोषाध्यक्ष, गीतांजलि पाण्डेय अध्यक्ष परियोजना शाखा बिलासपुर शहरी,सुचिता शर्मा अध्यक्ष परियोजना शाखा तखतपुर संहिता सकरी परियोजना के सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।
   कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना साहू अध्यक्ष परियोजना शाखा सकरी ने किया।

You missed