बिलासपुर/ शिवनगरी माँ महामाया का धाम बैमा नगोई में 22 जनवरी 2023 से पंच कुण्डिय रुद्र महायज्ञ   का आयोजन किया जा रहा है।

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैमा नगोई में दिनांक 22 जनवरी से 28 जनवरी तक पंचकुंडीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए समस्त ग्राम वासियों भक्तों के द्वारा यज्ञशाला का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें सुप्रसिद्ध रामलीला का आयोजन भी किया जाना है।
आयोजक भक्तों ने बताया कि दिनांक 22जनवरी से 28 जनवरी तक श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन समस्त बैमा नगोई ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। यज्ञ कार्यक्रम में 22 जनवरी दिन मंगलवार को प्रातः कलश यात्रा के बाद शाम की बेला में यज्ञ और वेदी स्थापना व पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा।  23जनवरी दिन बुधवार को मंडप पूजन  24जनवरी दिन गुरुवार को आहुति प्रारंभ 26 जनवरी दिन शनिवार कोआहुति 27जनवरी दिन रविवार को आहुति 25जनवरी दिन शुक्रवार को आहुती एवं 28जनवरी दिन सोमवार को पूर्णाहुति वही पूजन हवन सुबह 8 बजे से प्रवचन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक प्रवचन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रामलीला शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जायेगा।पंच कुण्डिय रुद्र महायज्ञ में प्रमुख रूप से दीपिका नंद जी महाराज (खड़ेश्वरी महराज),मानस किंकर(उपेन्द्रनाथ जी महाराज),साधवी मंदाकिनी दीदी जी (वृन्दावन धाम),यज्ञाचार्य शिवपूजन पांडेय ( करपात्री धाम वाराणसी) के आर्शीवचन एवं श्री वचन से संपन्न होगा।

You missed