बिलासपुर/सीवी रमन विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। खेल उत्सव 25 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, तवा फेक सहित एथलेटिकस के सभी गेम शामिल होंगे,कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सभी संकाय के खिलाड़ियों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
शुभारंभ पर बतौर अतिथि द्रोणाचार्य अवॉर्डरी एथलेटिक कोच जी एस भाटिया ने खिलाड़ियों से कहा कि जो भी काम करें वह दिल से करें, चाहे वह खेल हो, पढ़ाई हो, जॉब हो या सामाजिक सरोकार की दिशा में कोई कार्य हो। हर कार्य दिल से मन लगाकर करना चाहिए। कोई भी कार्य बोझ समझकर ना करें और अपने काम से प्यार करें। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूरे मन से किया जाता है उसमें निश्चित ही सफलता मिलती है। कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि जब हम खेलते हैं तो हमारे अंदर कई गुण विकसित होते हैं। नेतृत्व क्षमता, सहयोग, पर्य, अनुशासन आदि, इसलिए विद्यार्थी जीवन में हमेशा खेल के प्रति उत्साह दिखना चाहिए। यहीं पूरे जीवन भर उम्र के अंतिम पड़ाव तक व्यक्ति को स्वस्थ रखता है। कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुल्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करता रहा है। खेलो इंडिया खेलो से लेकर हमारे विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी योगा में प्रतिनिधित्व किया राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंचल की प्रतिभाओं को निखारने में विश्वविद्यालय सबसे आणी हैं। कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक डॉ अरविंद तिवारी ने कहा कि विभागों के बीच परस्पर समन्वय और स्वस्थ प्रतियोगी माहौल के लिए खेल सबसे महत्वपूर्ण हैं। संकाय प्रमुखों ने मुख्य अतिथि से सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ जय शंकर यादव, डॉ बी जॉन, डॉ गणेश खांडेकर, डॉ ब्रह्मऐस श्रीवास्तव, मनीष मुखर्जी, प्रतीक सिंह, तारिणी वर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
