बिलासपुर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा 25 वां राज्य स्तरीय निःशुल्क दिव्यांग सामूहिक विवाह 22 से 23 फरवरी को आयोजित हो रहा है गीतादेवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवंअभा विकलांग चेतना परिषद निःशुल्क सेवा केंद्र कोनी बाईपास मोपका में विद्या केडिया व हरीश केडिया के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है। परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने बताया कि इस साल सामूहिक विवाह के लिए 15 जोड़ों का पंजीयन हुआ है। पहले दिन 22 फरवरी को दिव्यांग जोड़ों का विवाह के लिए मंगाए गए दस्तावेजों की जांच उपरांत फाइल तैयार की जाएगी। दोपहर बाद से हल्दी, मेहंदी व संगीत के कार्यक्रम होंगे। वहीं 23 फरवरी को वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न कराया जाएगा सभी जोड़ों को विवाह उपरांत गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा।वही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार यूपी व एमपी से भी दिव्यांग जोड़े सामूहिक विवाह में छत्तीसगढ़  पहुंच रहे हैं। वहीं एक जोड़ा उत्तरप्रदेश व एक जोड़ा मध्यप्रदेश से है। परिषद के द्वारा दिव्यांगों को सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन में मार्गदर्शन किया है। दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन राशि के रूप में एक विकलांग है तो 50 हजार और दोनों विकलांग है तो लाख रुपए राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए संबंधित जिले के समाज कल्याण विभाग में आवेदन करना होगा।कार्यक्रम को सफल बनाने शिल्पी केडिया, मुकेश अग्रवाल, लक्ष्मी कुमार जायसवाल, राजेश पांडेय, नित्यानंद अग्रवाल, राजू सुल्तानिया, आरके गेंदले, आर एस मिश्रा सहित संस्था के अन्य सदस्य योगदान दे रहे हैं।

You missed