
बिलासपुर/गौरेला/पेन्ड्रा/मरवाही-छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वनांचल में रहने वाले आदिवासी परिवारों को जो पीढ़ी दर पीढ़ी वनांचल भूमि में कास्तकार हैं

उन वनवासियों को बेहतर जीवन यापन एवं समृद्धि के लिए वनाधिकार पट्टा देने उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया है ।इसमे जरूरी नियमानुसार दस्तावेज होने के बाद संबंधित पंचायत को पट्टा के लिये पंचायत प्रस्ताव देने का नियम है

किंतु कुछ पंचायतों में सभी दस्तावेज पेश करने के बावजूद भी सालों घुमाया जाता है
ग्राम बेलपत निवासी हीरा सिंह पैकरा पिता त्रिभुवन सिंह जाति कँवर ने वन अधिकार पट्टा के लिए कुछ साल सेपंचायत बेलपत में आवेदन किया था जो अब तक अप्राप्त था वही कई बार निवेदन के पश्चात भी पंचायत प्रस्ताव नही दिया जा रहा था इस पर आवेदक हीरा सिंह ने जिला कलेक्टर महोदय और अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर बेलपत पंचायत से प्रस्ताव दिलवाने का निवेदन किया था इस पर कलेक्टर महोदय और अनुविभागीय ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल उचित कार्यवाही का निर्देश दिया जिस वजह से हीरा सिंह पैकरा को बेलपत पंचायत से पुनः समस्त दस्तावेज पेश करने पर दिनांक 24 -01-2023 को पेश किये गये दस्तावेजों को जांचने/परखने के बाद वनभूमि /राजस्व भूमि ,खसरा न./कक्ष क्र.264/1/क/1रकबा 0.450 का वनाधिकार पट्टा के लिए ग्राम पंचायत बेलपत ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत आवेदन को पात्र पाते हुए ग्रामसभा में अनुमोदन के पश्चात सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।वही आवेदक हीरा सिंह पैकरा को बताया गया कि अतिशीघ्र समस्त दस्तावेज अनुविभागीय अधिकारी को नियमतः भेज दिया जायेगा ।चुकि जिला कलेक्टर महोदय और अनुविभागीय अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद पंचायत प्रस्ताव दिया गया ।वही पंचायत प्रस्ताव मिलने के बाद आवेदक हीरा सिंह पैकरा ने अपने 22 पेज के मूल दस्तावेजों को दिनांक 11-03-2023 को जनपद पंचायत गौरेला में उपस्थित होकर समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत कर दिया है वही पेश दस्तावेजों के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी ने अविलंब बुजुर्ग हीरा सिंह को वनाधिकार पट्टा दिलाये जाने का आश्वासन दिया है ।वही कलेक्टर महोदय और अनुविभागीय अधिकारी के सहयोग पर हीरा सिंह पैकरा ने जिला कलेक्टर महोदय और अनुविभागीय अधिकारी को आभार जताया है ।

