बिलासपुर*। इस समय तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है।


जिसमें जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री निरंतर हो इन आयोजनों में शामिल हो रहें हैं ।‌ उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत प्रतिनिधि धनंजय सिंह क्षत्री ने बताया कि
तखतपुर क्षेत्र के ग्राम ढ़नढन, ग्राम राजपुर, ग्राम चनाडोगरी, ग्राम कुआं, ग्राम जोरापारा, ग्राम गिरधौना, ग्राम कंचनपुर, ग्राम भीमपुरी,ग्राम चोरमा आदि सभी ग्रामों में आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री उपस्थित होकर भगवान श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि के लिए कर रही है,साथ ही सभी मंच से आयोजन समिति के माध्यम से भगवान श्री राम चंद्र जी, भगवान श्री गणेश जी, भगवान भोलेनाथ जी, भगवान श्री कृष्ण जी, जगत जननी मां दुर्गा भवानी एवं संत शिरोमणि गुरूघासी दास जी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी,वीर शहीद नारायण सिंह जी, भक्त कर्मा माता जी की संयुक्त छाया चित्र ( समरसता के भाव से )कर रहे हैं वितरण

अपनी उद्बोधन में उपस्थित जनों को प्रणाम करते हुए कहा कि  रामचरित मानस से हमें जीवन जीने की मिलती है सीख भगवान श्री राम चंद्र जी के जीवन पर रचित यह रामायण ग्रंथ में गोस्वामी तुलसीदास जी ने जो लिखा है उसे हमें अपनाने की करें प्रयास भगवान श्री राम चंद्र जी सभी को सम्मान भाव से देखते थे कभी जात पात के भेदभाव में नहीं रहे हैं स्वयं भगवान श्री राम चंद्र माता सबरी के जूठे बेर खाये, निषादराज को अपने मित्र बनाये, निसहायो के सहयोगी बने संतों के सेवक बनें ।

You missed