बिलासपुर। यादव समाज तिफरा निवासियों के द्वारा रंगा रंग पारिवारिक होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन सब्जी मंडी के न्यू बस स्टैण्ड स्थित यादव भवन में धूमधाम के साथ मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यादव समाज के पुरूष एवं महिलाएं भी होली मिलन समारोह मे शामिल रहीं एवं एक दुसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान सपा नेता व बिलासपुर लोकसभा पूर्व सांसद प्रत्याशी धनीराम यादव ने सभी को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर तेगबहादुर यादव, पूर्व पार्षद राकेश यादव, अमित यादव, संदीप यादव, बबलू यादव, सुरेश यादव, अमिला, महिला अध्यक्ष अंकिता यादव, परसराम यादव, तुमेश कुमार यादव, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
