बिलासपुर/अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर एवं संत श्री आशाराम बापू के प्रेरणा से सरकंडा के स्थानीय सत्संग हाल मुख्य मार्ग पर राहगीरों को मठे का वितरण किया गया

।यहां सेवाधारियों के द्वारा यह सेवा किया गया, इस संबंध में सेवाधारी श्रीमती हर्ष शग्गर ने बताया कि अक्षय तृतीया पर दान पुण्य करने से लाभ होता है हम लोगों को इसकी प्रेरणा बापू जी से मिली है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप तिवारी अध्यक्ष, संतोष साहू सचिव, उषाकिरण बुलबुले अध्यक्ष सत्संग हाल,दुलास साहू,पवन कश्यप, सुबोध शग्गर,श्वनील बुलबुले, शीतल गुप्ता, बबिता बिरवानी, दीपा रमानी, रजनिबजाज, किरण अग्रवाल, उषा चंदानी, कविता बजाज,एकता रमानी,शेखर आदि बड़ी संख्या में आश्रम एवं सत्संग हाल के सेवाधारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
