बिलासपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बिलासपुर इकाई 30 अप्रैल को गौरव दिवस मनाएंगे।

बिलासपुर प्रेसक्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नवदीप सिंह अरोरा ने बताया कि यह संस्था 63 साल पुरानी है इसे व्यापारी हितों के लिए बनाया गया था यहां 3 साल पहले मात्र 377 मेंबर हुआ करते थे जबकि वर्तमान में बिलासपुर में ही1000 मेंबर्स हो गए हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लगभग 8 लाख व्यापारी हैं जो संस्था से पंजीकृत है। वही नया रायपुर में साउथ एशिया का सबसे बड़ा व्होलसेल कैरिडोर बनने जा रहा है इस कैरीडोर के बनने के बाद ऐसे बच्चे जो विदेशों में अपने लिए मौके तलाशते है, उनका सपना रायपुर में बने इस कॉरिडोर के जरिए पूरा होगा। वहीं 30 अप्रैल रविवार को बिलासपुर में होने वाले भव्य कार्यक्रम में “मेरा व्यापार मेरा अभिमान “पत्रिका का विमोचन किए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक संगठनों व्यापारिक संगठन एवं पदाधिकारी एवं चेयरमैन चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य प्रमुख लोगों का सम्मान किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश चेयरमैन अमर परवानी, प्रदेश महामंत्री कोषाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश मंत्री अनिल वाधवानी, दीप अग्रवाल युवा अध्यक्ष, संजय मित्तल बिलासपुर अध्यक्ष,अविनाश आहुजा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
