Cgnewsnational बिलासपुर published by ,suresh khare chattisgarh Editor
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जनता कांग्रेस एक बार फिर सक्रिय हो गई है।
इस बार जनता कांग्रेस जोगी सदस्य नहीं बल्कि मितान बनाएंगे, मितान बनाने के संबंध में अमित जोगी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अन्य रिश्तों में मितान का रिश्ता विशेष माना जाता है ,इन्होंने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,और अपराध बढ़ता जा रहा है दोनों प्रमुख पार्टी चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा इनको प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नही है भाजपा एक ओर मोदिया बिंद के शिकार हैं तो कांग्रेस पार्टी गजनी बनकर भूलने की बीमारी से ग्रसित है । हम शहर-गांव-वार्डों में जाकर मितान बनायेगे। चुनावी रणनीति से पहले जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जोगी कभी हार नहीं मानते। मेरे शरीर में उनका खून है, जो संघर्ष के पर्याय थे। मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूं। ना मैं थका हूं, न हारा हूं। मैं लडूंगा उस गरीब मां-बेटे के लिए जिसे दो पैसे कमाने के लिए दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है। मैं लडूंगा, उन आदिवासी, दलित परिवारों के लिए जिनकी जमीन को बड़े-बड़े उद्योगपतियों के खजाना भरने के लिए कौड़ियों के भाव जमीन को बेच दिया जाता है। ये बातें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आज पार्टी के सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र चंटीडीह में कहीं। इस दौरान सदस्यता हेल्प लाइन जारी किया गया।

उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे कमजोर समझा गया। मैं छत्तीसगढ़ महतारी का बेटा हूं। मैं लडूगा, न थका हूं, न हारा हूं। मैं रोजगार, और जनता के अधिकार के लिए लडूंगा। सत्ता की मलाई खाने वालों से लडूंगा। आज से सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे बीजेपी-कांग्रेस ने ठगा नहीं है। बीजेपी प्रदेश से सौतेला व्यवहार कर रही है। दोनों पार्टियों के लिए छत्तीसगढ़ एटीम बना हुआ है। जेसीसीजे कार्यकर्ताओ को जोगी मितान बनाया जाएगा। हमारा हाईकमान छत्तीसगढ़ की जनता है। लोगों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
तीन स्तर पर सदस्यता अभियान
1. ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म (www.jantacongress.in)
2. टेलीफोनिक सदस्यता हेल्पलाइन (99-9064-9064)
3. ऑन-ग्राउंड सदस्यता डेस्क (प्रत्येक विधानसभा के प्रमुख स्थानों पर, जैसे बाज़ार, बस अड्डे इत्यादि पर ये कैंप लगाये जायेंगे।
