बिलासपुर / बेलतरा क्षेत्र के  ग्राम लखराम  हाई स्कूल में पहली बार 30 से भी अधिक अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया,

रोटरी क्लब युनाईटेड एवं फिल ग्रुप के द्वारा आज 7 मई रविवार को सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक हुए इस आयोजन में बेलतरा सहित बिलासपुर जिले भर के लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का भरपूर लाभ उठाया ,स्वास्थ्य शिविर में लोगों को स्वास्थ्य जांच के साथ निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया ।शिविर के संबंध में क्षेत्र वासियों ने बताया कि शहर में महंगी फ़ीस नही दे पाने की स्थिति में उन्हें कई दिनों तक तकलीफ सहना पड़ता है यहां जाँच के साथ दवाई निःशुल्क मिलने से बड़ा लाभ हुआ है इस तरह का शिविर समय समय पर होते रहना चाहिए ताकि गरीब लोगों को लाभ मिलता रहे ।इस संबंध में  रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर युनाईटेड एवं *फिल ग्रुप के संचालक प्रवीण झा* ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस स्वास्थ्य शिविर में लाभ मिल सके आज के रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर युनाईटेड एवं *फिल ग्रुप संयुक्त तत्वधान में सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत नि:शुल्क मेगा मेडीकल कैम्प लगाया गया। जिसमें बिलासपुर शहर के अनुभवी डॉक्टरों की जंबो टीम द्वारा अधिकाधिक मरीजों की निशुल्क प्रारंभिक जाँच किया गया ।

इस मेडिकल कैम्प में अलग-अलग समूह के माध्यम से जिसमें मेडिसिन विभाग से डॉ. मनोज राय (अपोलो), डाॅ. रमन केशरवानी, डॉ. शैलेष साहू, डाॅ. पल्लवी जैन, डॉ. हरि रेड्डी, डॉ. रामकृष्ण, डॉ. देवरथ गुप्ता, गेस्ट्रो विभाग में डॉ. देवेन्द्र सिंग (अपोलो), डॉ. महेश, डॉ. आर.डी. मििर, कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. राजीव लोचन भांजा (अपोलो), डॉ. चाहत पटेल, छाती रोग विभाग से- डॉ. दीपक गुप्ता (अपोलो), डॉ. अंकित श्रीवास्तव, स्त्री रोग विभाग में डॉ. कविता बब्बर, डॉ. मंजु कुमारी, डॉ. रिचा अग्रवाल, डॉ. धारा, आर्थोपेडिक विभाग में डॉ. प्रदीप महाराणा, डॉ. वैभव पटेल, डॉ. सत्यजीत बेहुरा, डॉ. सुनील केडिया (अपोलो), डॉ. वरूण सिंग, डाॅ. उदित यदु, एवं रेडियोलॉजी विभाग में डॉ. मुकुल श्रीवास्वत (अपोलो), डॉ. अमित वर्मा एवं अन्य डॉक्टर भी उपस्थित रहें।कार्यक्रम मे रोटरी क्लब युनाइटेड के सदस्य श्री मुकेश अग्रवाल को प्रोग्राम को ऑर्डीनेटर बनाया गया और श्रीमती बबीता वर्मा, सरपंच, ग्राम लखराम द्वारा मरीजों का पूर्व पंजीयन एवं स्थानीय व्यवस्था किया गया।

You missed