बिलासपुर/बीते रात 10 मई दिन बुधवार को रात्रि लगभग 02/30 बजे वाहन कार क्रमांक CG04DQ5678 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते होटल में घुसा दिया
जिसमे होटल में सो रहे गुप्ता दंपती चोटिल हो गए।जानकारी के अनुसार दीपक गुप्ता पिता मोती लाल गुप्ता उम्र 33वर्ष निवासी रपटा चौक घाटीडीह सरकंडा अपने घर के सामने में गुप्ता जी स्वीटस होटल का संचालन करता है बीते रात दिनांक 10/05/2023 को होटल में अपने परिवार के साथ सोया था तभी रात्रि लगभग 02/30 बजे वाहन कार क्रमांक CG04DQ5678 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते होटल में घुसा दिया ,इस दुर्घटना से होटल में सो रहे गुप्ता दंपती को चोट लगी हैं इसमें दीपक गुप्ता का पीठ में चोट आया है एवं दीपक गुप्ता की पत्नी चदा गुप्ता की दाहिने हाथ के भूजा में चोट लगा है वहीं दुकान का सामने का भाग व दुकान में रखे फ़िजर एवं अन्य सामान पूरी तरह टूटकर छतिग्रस्त हो गया है जिससे हजारों का सामान छतिग्रस्त हो गया है इसमें एक्सीडेंट करने वाले वाहन का सामने का बम्फर नंबर प्लेट टूटकर दुकान में ही पड़ा है तथा घटना करने के बाद वाहन चालक अपने वाहन को घटना स्थल से लेकर भाग गया, वही पूरी घटना को दीपक गुप्ता का पुत्र हिमेश गुप्ता व पडोसी बल्लू साहू एवं आसपास के लोग देखे है इधर दीपक गुप्ता के द्वारा घटना की एफआईआर सरकंडा थाने में कर दिया गया है।अब देखना है कि पुलिस इस संबंध में क्या और कब तक कानूनी कार्यवाही करती है।
