Bilaspur,cgnews national edited by suresh khare 8871125483

Bilaspur-. बिलासपुर जिला सूर्यवंशी समाज (शहर ) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह 21मई दिन रविवार को स्थानीय पं देवकीनंदन दीक्षित सभागार, बिलासपुर  में  सम्पन्न हुआ

।सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को बैच लगाकर व पुष्प्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यकम की शुरुआत आये अतिथियों के साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने डॉ भीमराव आंबेडकर की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फूल माला अर्पित किया एवं कार्यक्रम को आगे बढ़ाते मुख्य अतिथियों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया

।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल बोर्ड छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सूर्यवंशी समाज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी समाज है, जो सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। समाज मे सामाजिक एकता सुदृढ़ दिखाई देता है।उन्होंने महिला शिक्षा को भी समाज में प्रोत्साहित करने की बात कही। इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने कहा कि सूर्यवंशी समाज सदैव एक सशक्त समाज रहा है,

इनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य उल्लेखनीय है। नगर निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन ने कहा कि सूर्यवंशी समाज शहर के प्रायः सभी वार्डों में निवासरत है, जिनका व्यवहार, आचरण, विचार अच्छा है। साथ ही इनका समाज में शिक्षा, संगठन व सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है।उन्होंने कहा हम पहले भारतवासी है बाद में प्रांत, जिला, शहर व गाँव आता है।हम अगर अच्छा काम करेंगे तो गाँव, शहर, जिला व प्रदेश तथा देश का नाम होगा,  आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम की भव्यता तब देखते बनी जब सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने एक साथ आये अतिथियों के मौजूदगी में अपने समाज के हितार्थ की शपथ ली । वही सम्मान समारोह में बिलासपुर के वरिष्ठ बुजुर्गों एवं कक्षा 10 वीं, 12 वीं के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर किया गया । साथ ही समाज सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु सूर्यवंशी शिक्षा समिति बिलासपुर, सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति बिलासपुर, स्वराज कला मंच बिलासपुर,  कला क्षेत्र के लिए इन सभी टीम को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को समाज की ओर से समाज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।आज के कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राजगीर ने किया ।  कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में मान. अटल श्रीवास्तव जी (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मान. रामशरण यादव जी (महापौर), मान. शेख नजीरुद्दीन जी (सभापति), मान. नंदकिशोर डहरिया जी ( जिलाध्यक्ष सूर्यवंशी समाज), अतिथि के रूप में मान. सुशील सूर्यवंशी जी (परिक्षेत्र अध्यक्ष छतौना) , मान. रामरतन भारद्वाज जी (परिक्षेत्र अध्यक्ष रतनपुर) , मान. द्वारिका प्रसाद खरे जी ( परिक्षेत्र अध्यक्ष सीपत), मान. त्रिलोकीनाथ खरे जी (अध्यक्ष शहर बिलासपुर),  मान. काशी रात्रे जी (संरक्षक), मान. सेवकराम सर्वे जी (संरक्षक) मान. पंचराम सूर्यवंशी जी (सदस्य श्रम विभाग), मान. प्रदीप राजगीर जी ( अधिवक्ता उच्च न्यायालय), उपाध्यक्ष-मान.रमेश सोनी,  सचिव मान.शंकर पाटकर, कोषाध्यक्ष .मान राधेश्याम लासरे सह-सचिव मान.सुनील राजगीर,  मान. सुश्री नंदिनी दर्वे जी (पार्षद) रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मान. रहसलाल सूर्यवंशी जी (संरक्षक) के द्वारा किया गया , इस कार्यक्रम को  सफलता को लेकर बिलासपुर जिला सूर्यवंशी( शहर) अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ खरे ने आये अतिथियों शहर बिलासपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं स्वजातीय सम्मानीय बंधु ,वरिष्ठ जन , सम्मानीय माताएँ एवं बहनें जो बड़ी संख्या में उपस्थित रहे उनका  आभार व्यक्त किया है।

You missed