बिलासपुर।  आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बिलासपुर में 2 जूलाई को प्रस्तावित रैली में जनसमर्थ जुटाने के लिए डॉ उज्वला कराडे ने पुरी ताकत लगा दी है


सोमवार को डॉ उज्वला वार्ड क्रमांक 41 विवेकानंद नगर के आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों से केजरीवाल की सभा में शामिल होने के लिए समर्थन मांगा। पार्टी के प्रदेश सयुक्त सचिव डॉ उज्वला ने कहा कि  छत्तीसगढ़ में  कांग्रेस की  वादाखिलाफी और भाजपा के भ्रष्टाचार से छत्तीसगढ़ की जनता परेशान है भूपेश सरकार में एक से बढ़ कर एक घोटाले किसी से छुपे नहीं है वही भाजपा ने आम लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी इन सरकारों के छलावे का का सच बताने और केंद्र की तानाशाही के खिलाफ अरविंद केजरीवाल 2 जुलाई को बिलासपुर में रैली करेंगे

। डॉ उज्वला सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर आम लोगों से समर्थन मांगा और अधिक से अधिक संख्या में  पहुंचने की अपील की आज जनसंपर्क के दौरान डॉ उज्वला कराडे के साथ  देवेंद्र कुर्रे ,जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
आम आदमी पार्टी बिलासपुर छत्तीसगढ़
सनत कुमार गोयल जी ब्लॉक अध्यक्ष , नेहा अली जी, ब्लॉक अध्यक्ष ) ,आज़म मिर्जा
    ( वार्ड अध्यक्ष ) प्रियंका रवानी जी*
     (सह वार्ड अध्यक्ष) उपस्थित रहे

You missed