जिला बिलासपुर अहिरवार समाज समिति के समस्त मोहल्ला, ग्राम व ब्लॉक समिति के समस्त महिला व पुरुष पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में जिला बिलासपुर के संत रविदास नगर करबला,बिलासपुर मे भारत के संविधानिक नियमो के मताधिकार के अनुसार चयनित पदाधिकारियों को “शपथ ग्रहण”कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर के “माननीय विधायक शैलेश पांडेय ” रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एल्डरमेंन अखिलेश (बंटी)गुप्ता व शैलेंद्र जायसवाल ,रामा बघेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर अहिरवार ने किया।

“शपथ ग्रहण समारोह” में अध्यक्ष:- संतोष हठीले,उपाध्यक्ष:- गोविंद लांझेकर,सचिव:- दुकालू अहिरवार,कोषाध्यक्ष :- कमल अहिरवार व कार्यकरिणी सदस्य को शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम मे विधायक जी के द्वारा संत रविदास अहिरवार समाज समिति कर्बला को अलग अलग मदो से 7,000000 ( सात लाख रुपये) का घोषणा किया गया। कार्यक्रम संत रविदास नगर, कर्बला के संत रविदास गुरुद्वारा भवन मे रविवार 16/07/23 को 12 बजे आयोजित किया गया ।
जिला बिलासपुर अहिरवार समाज समिति के ही “”बच्चो के प्रतिभा सम्मान समारोह”” का आयोजन संत रविदास नगर तालापारा में किया गया जिसमे 10 वी व 12 वी में पास हुए 30 सभी बच्चो को मेमेंटो,प्रशस्ति पत्र व राशि देकर विधायक के द्वारा सम्मान किया गया।
तालापारा के कार्यक्रम मे मुख्त अतिथि शैलेष पांडेय जी व अध्यक्षता श्री रामा बघेल वार्ड न 25 के द्वारा किया गया। तालापारा मे पहले से 1000000 ( दस लाख) राशि दिया जा चुका है।
इस कार्य क्रम मे वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री बसंत लाझेकर, ब्लाक अध्यक्ष बलवंत लाझेकर, महंत उमेंद जी,पुजारी रामावतार लांझेकर,बंशी रायकर, महगू हठीले,रमेश पनागर,सर्व रविदास प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद अहिरवार,पूर्व जिला अध्यक्ष कमल बांधकर,पूर्व कोषाध्यक्ष वासुदेव कोरी,प्रेम रायकर, ब्लाक अध्यक्ष संतोष हठीले,संतोष आड़ीले,राजा लाँझेकर,निलेश बघेल,दानीराम कोरी,जगजीवन बाचकर,दिलीप अहिरवार,जिला अध्यक्ष शंकर लाल अहिरवार,जिला उपाध्यक्ष राजेश बांधकर,सचिव गोपाल अहिरवार कोषाध्यक्ष नंदकुमार करनीक व
महिला जिला समिति:- जिलाध्यक्ष उर्वशी पालेकर,उपाध्यक्ष लक्ष्मी आड़ीले,सचिव रमा साइगोरे,कोषाध्यक्ष रानी बांधेकर,उपसचिव सुमन बांधेकर,सलाहकार संतोषी खरे,सर्व रविदास समाज उपाध्यक्ष संध्या चौधरी,ब्लाक महिला अध्यक्ष आशा खरे,ममता लांझेकर,अनिता भांडेकर,सरिता खरे,सीमा पनागर,तथा पूर्व समिति संपत अहिरवार,राकेश खरे,शिवकिशन लांझेकर,सागर भांडेकर
सभी अहिरवार समाज बिलासपुर के बच्चे,युवा,वरिष्ठ व महिलाएं उपस्थित थे।मंच का संचालन सर्व रविदास समाज प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार रायकर के द्वारा किया गया।
