बिलासपुर – सूर्यवंशी समाज द्वारा वार्ड 36 सूर्यवंशी भवन जूना बिलासपुर शाखा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर जिले के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री शैलेष पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की उदघाटन किया।वही विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेश गुप्ता (बंटी) एल्डरमैन न.पा.नि. बिलासपुर, पार्षद रामा बघेल, अध्यक्षता जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) बिलासपुर के अध्यक्ष श्री त्रिलोकीनाथ खरे ने भी छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित किये ।


समाज की वरिष्ठ सामाजिक महिला व सामाजिक बंधुओं ने नगर विधायक को पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए सादर अभिनंदन  किया। इस अवसर पर नगर विधायक ने प्रतिभावान विद्यार्थियों, राष्ट्रीय खिलाड़ी व एन.आई. एस. कोच को सम्मान पत्र एवं शील्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि किसी भी समाज के विकास का माध्यम शिक्षा होता है, जिस समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता होती है. उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने आगे कहा कि सूर्यवंशी समाज के कार्यक्रमों में मैं विधायक के रूप में अनेकों बार शामिल होता रहा हूँ। यह समाज शिक्षा के प्रति कॉफी जागरूक है विशेषकर लड़कियों कॉफी प्रतिभावान है। समाज के द्वारा सामाजिक भवन के विस्तार के लिए राशि की माँग की गई, जिस पर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने जूना बिलासपुर सूर्यवंशी समाज भवन के द्वितीय तल के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की गई है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश राजगीर, सूरज राजगीर, अजय सूर्यवंशी (एन. आई.एस. कोच), रमेश सूर्यवंशी, छोटेलाल जायसवाल कृष्णा कुलपहाड़ी के अलावा श्रीमती लहुराबाई सूर्यवंशी, श्रीमती उमा राजगीर, श्रीमती श्यामा सूर्यवंशी, श्रीमती पूजा खरे श्रीमती लीलावती सूर्यवंशी, श्रीमती सावित्री राजगीर श्रीमती भगवती राजगीर सहित अनेक सामाजिक महिलायें व सामाजिक बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक गण के साथ महिलाओं व समाज की युवतियों ने नगर विधायक श्री शैलेष पाण्डये के साथ एल्डरमैन श्री अखिलेश गुप्ता व अध्यक्ष श्री त्रिलोकीनाथ खरे को श्रीफल, शाल व पुष्प गुच्छ देकर स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।

You missed