बिलासपुर- संत रविदास नगर करबला अहिरवार समाज के पूर्व समिति के कार्यकाल पूर्ण होने के कारण रविवार 09/07/2023 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संत रविदास नगर, करबला मे नवीन अध्यक्ष और कार्यकारी समिति का चुनाव, मतदान के माध्यम से संपन्न हुआ।

इस चुनाव मे संत रविदास नगर करबला के अध्यक्ष पद के लिए 2011 के पूर्व अध्यक्ष संतोष हठीले को पुनः 2023 में भारी 480 मतों से विजयी बनाया गया।उपाध्यक्ष गोविंद लांझेकर 230,सचिव दुकालू अहिरवार220,कोषाध्यक्ष कमल अहिरवार 190 पाकर विजयी रहे।
इस चुनाव प्रक्रिया मे वर्तमान सर्व रविदास समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार रायकर, जिलाध्यक्ष श्री शंकर अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश बांधकर,जिला कोषाध्यक्ष श्री नन्द कारनीक,कोटवार अशोक भंडेकर श्री प्रेम रायकर , श्री संपत अहिरवार, श्री राकेश खरे, श्री सुनील खरे, श्री शिवकिशन लाँझेकर दुर्गेश रायकर रमेश हठीले राम चरण पनागर और पूर्व जिला बिलासपुर अध्यक्ष श्री कमल बांधेकर और पूर्व जिला कोषाध्यक्ष श्री वासुदेव कोरी,संतोष आदिले निर्वाचन चुनाव अधिकारी बनाये गए थे।
जिसमे बिलासपुर जिला महिला अध्यक्ष उर्वशी पालेकर,उपाध्यक्ष संतोषी खरे,सचिव रमा सायगोर,कोषाध्यक्ष रानी बांधकर,टिकरापारा अध्यक्ष सरिता खरे,करबला अध्यक्ष ममता लांझेकर,रूखमणी अहिरवार,बिजमा रायकर,बहुत संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
संत रविदास नगर, करबला अहिरवार समाज समिति का चुनाव मतदान कार्यक्रम समाज के संत रविदास गुरुद्वारा भवन मे आयोजित किया गया ।
इस सामाजिक पदाधिकारी चुनाव मतदान मे समाज के सभी 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यस्क महिला व पुरुष सदस्यों को समाज के आदेशनुसार मतदान गया।
