श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन यादव परिवार द्वारा तिफरा के यादव नगर सामुदायिक भवन में 19 सितंबर से …
बिलासपुर -तिफरा यादव नगर सामुदायिक भवन में भगवान श्री कृष्ण चन्द्र की कृपा एवं पुर्वजो के आशीर्वाद से अमित यादव संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस बिलासपुर के द्वारा स्वर्गीय श्री स्व.संतोष यादव की पूण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण एवं वार्षिक श्राद्ध का आयोजन भक्ति भावना पूर्वक 19 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जा रहा है। कथा में कथा व्यास श्री राम रामानुज दास जी महाराज वृन्दावन के श्री मुख से किया जायेगा ।

जिसमें कलश यात्रा, आह्वान एवं देवस्थानम पूजन भागवत महात्म्या भाद्रपद शुक्ल पक्ष चर्तुथी, दिनांक 19-09-2023, मंगलवार को श्री शुकदेव जी जन्म, वारह चरित्र भाद्रपद शुक्ल पक्ष पंचमी, दिनांक 20-09-2023, बुधवार को चौबीस अवतारों की कथा भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी, दिनांक 21-09-2023,गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी, दिनांक 22-09-2023, शुक्रवार को गोवर्धन पूजा भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी, दिनांक 23-09-2023 शनिवार को श्री कृष्ण रुकमणी विवाह भाद्रपद शुक्ल पक्ष नवमी, दिनांक 24-09-2023, रविवार को श्री सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम, चढोत्तरी भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी, दिनांक 25-09-2023 सोमवार को तुलसी वर्षा हवन एवं पूर्ण आहूती भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादेशी, दिनांक 26-09-2023, मंगलवार को किया जायेगा

। कथा वाचन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से आरंभ होगा ।यादव परिवार के इस आयोजन में मुख्य यजमान श्रीमती आरती-अमित यादव है

वही देवमती यादव एवं द्रोपदी यादव सहित स्वागतोत्सुक ,संतोषी – शिवकुमार, ऊषा-स्व. कृष्णा सरस्वती – शिवकुमार, कृष्णा – संतोष बृहस्पति-सोहन, अंजुषा-मनोज, अन्नू – ओमप्रकाश, सुनिता-सूरज ,राधिका-धर्मेन्द्र, भावना – राकेश ,चन्दा – गणेश, सरस्वती – राजेश रानू, अर्चना वही प्रतीक्षारत, भाऊराम यादव-कमला यादव ,रामकुमार – रूखमणी, रमेश – आरती, गणेश-छेदीन, कृष्ण कुमार-गीता, रवि – मीना, महावीर – सीमा ,सुनिल – दंतेश्वरी, शिव, प्रदीप, मोन्टी, शशांक, सुमित (सोनू) रजनीश, आयुष, भोला, अमित, अभय, समीर रहेंगे ।इस कार्यक्रम मे अमित यादव ने समस्त भक्तजनों को सपरिवार अमृत मय कथा का रसपान कर पूण्य के भागी बनने का निवेदन किया है ।
