बिलासपुर/-बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित” युवा शक्ति” साहस व संकल्प से नवा छत्तीसगढ़ गढ़ते युवाओं का महोत्सव का आयोजन में पहुंचे मशहूर अभिनेता, साहित्यकार आशुतोष राणा ने कहा की योजनाएं हम बनाते हैं

और कार्यरूप में परिणित हम ही करते है जो बिलकुल गलत है। योजनाएं तो उपर वाला बनाता है हम उनके एक कार्यकर्ता मात्र है। युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए।

नकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करके कोई आगे नहीं बड़ सकता। उन्होंने बताया कि हर किसी को अपने जीवन में बगैर संघर्ष के कुछ भी नहीं मिलता । इन्होंने बताया कि मैंने अपने गुरु पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के सहयोग और आशीर्वाद से अभिनय करके आज अभिनेता बन पाया।

युवाओं के संबंध में बताया कि अगर युवा शब्द को पलट दिया जाए तो वायु हो जाता है। परमपूज्य हनुमान जी को चिरंजीव कहा गया है। वह वायु ही है। युवा का संबंध उम्र से नही है। एक अवस्था है जिसको हम और आप ने उम्र में बांट दिया है। जो व्यक्ति माता पिता याने भूत और बच्चा याने भविष्य की भागी दारी उठाता है, वह होता है युवा ।
अभिनेता आशुतोष राणा ने युवाओं से कहा- चल पड़े, चलती रहे,,,, जवानी है,,, एक सिलसिला है,,, रैला है,, जवानी है,,,,, यूं तो हिमालय भी विस्तृत है,,, बुलंद है लेकिन जम गया तो पत्थर है,,, पिघला तो पानी है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उद्योगपति और समाजसेवी प्रवीण झा ने कहा की जाति को लेकर राजनीति करना गलत है। मनुष्य की कोई जाति नहीं है। जाति से उपर उठकर समाज को आगे ले जाने की मंशा है। समाज सेवा के साथ मौका मिलेगा तो राजनीति में रहकर जनसेवा करना चाहूँगा।उन्होंने बताया कि युवा आज किसी का मोहताज नहीं है बस उन्हें मौका मिलना चाहिए।युवा शक्ति महोत्सव में आज बड़ी संख्या में लोगों ने आकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया ।लोगों ने कार्यक्रम को खूब सराहा।
