जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) ने लिया कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आवश्यक बैठक …बैठक के दौरान सामयिक मुद्दों पर हुई परिचर्चा
बिलासपुर/-जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) का सामाजिक समस्याओं समेत अन्य सामाजिक विषयों को लेकर आज दिनांक 1अक्टूबर रविवार को सूर्यवंशी सामुदायिक भवन जूना बिलासपुर में बैठक रखी गई । बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो और सदस्यों के द्वारा समाजिक आवश्यक परिचर्चा किया गया । बैठक में समाज के लिये स्वास्थ्य शिविर के आयोजन और पुराने सामाजिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ खरे ,उपाध्यक्ष रमेश सोनी,सचिव शंकर सूर्यवंशी,पी एल लश्कर,राधेश्याम लाशरे,शुखराम सूर्यवंशी,शिव सूर्यवंशी,भागवत दास सूर्यवंशी,विनय रात्रे,राजेश सूर्यवंशी,सुनील राजगीर,दिलहरण सूर्यवंशी,दिलीप सूर्यवंशी,रामकिशुन सूर्यवंशी,सुरेश खरे उपस्थित रहे।
