बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब / गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है इसमें दिनांक 10.10.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति SK टेंट हाउस के पास बैमा नगोई रोड खमतराई में अवैध मादक पदार्थ प्रतिबंधित नशीला टेबलेट बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार करते बैठा हैं, उक्त सूचना से अति. अधीक्षक शहर बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर खमतराई बैमा नगोई रोड के पास मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया जो अपना नाम विकास चन्द्रा पिता गणेशराम चन्द्रा उम्र 30 वर्ष निवासी गंगा सदन पाठक बगीचा जबड़ापारा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया, जिसका विधिवत् तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक थैले के अंदर रखे अवैध मादक पदार्थ प्रतिबंधित नशीला टेबलेट 315 नग किमत 672 रू- बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट-  के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।

You missed