महंती शाला तिलकनगर में पुस्तक लेखन कला विषय पर एक दिवसीय सेमीनार संपन्न

बिलासपुर-बिलासपुर के स्थानीय महंती हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला तिलकनगर बिलासपुर में आज 9 दिसंबर दिन शनिवार को”पुस्तक लेखन कला विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन पुस्तक लेखन कोच डा. चंचला दयाकर (चेबई) एवं डा. विनय कौशल के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें उन्होंने बताया प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति के अंदर ज्ञान एवं अनुभव का भंडार अवश्य होता है जिसे वे लेखन कला के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं या अर्जित कर सकते हैं, उन्होंने बताया सिर्फ 15 दिनों में भी किताब लिखकर अमेजन बेस्ट सेलर में भेजकर स्वयं के लिये आय, पहचान एवं प्रतिष्ठा पाई जा सकती है। रोचक विषयों पर लिखकर बहुत सारी सामानिक समस्यायों का समाधान किया जा सकता है एवं समाज को सार्थक संदेश भी दिया जा सकता है।आज के कार्यकम में शाला की छात्रायें, बी.एड. प्रशिशु एवं शिक्षकों की भी सहभागिता रही ।
कार्यक्रम के समापन में शाला की प्राचार्या श्रीमती ए.लाल ने अतिथियों का उनकी रोचक एवं सारगर्भित जानकारी के लिये आभार व्यक्त किया ।

You missed