पतंजलि योग समिति के द्वारा हेमू नगर में दिया गया योग प्रशिक्षण… टीचर विजय मोरिया एवं कमल जोशी का नेतृत्व

बिलासपुर /  शहर के स्थानीय हेमू नगर बंधवा तालाब गार्डन बिलासपुर में पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में योग टीचर विजय मोरिया जी एवं कमल भैया जी जोशी जी के नेतृत्व में कई वर्षों से लगातार श्री रामदेव बाबा स्वामी जी के हरिद्वार से योग प्रशिक्षक कर सभी को वहां का अनुभव लेकर योग के माध्यम से  हेमू नगर गार्डन में सभी को बहुत जबरदस्त पतंजलि योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है llयह बताना बहुत लाजिमी होगा कि यहां पर सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति ,दीदी जी ,बहन जी, एवं बुजुर्ग भी , व युवा भाई जी सभी लोग आकर अपनी बीमारी से भी निजात  पा रहे हैंll योग टीचर विजय मोरिया जी कमल भैया जी और भी सीनियर योग टीचर के माध्यम से भी हरिद्वार से प्रशिक्षण लेकर अपनी सारी अनुभव को योग कराकर सभी प्रचारक को बीमारी से निजात भी दिला रहे हैं ll श्री स्वामी जी का एक ही नारा ,एक ही काम ,योग करो  निरोग रहो, स्वस्थ रहो, मस्त रहो, का संदेश पूरे भारतवर्ष में दिया जा रहा है बंधवा तालाब गार्डन  में बिलासपुर पतंजलि समिति के प्रभारी श्री कुश श्रीवास्तव सर, नर्मदा नगर बिलासपुर के सीनियर योग प्रचारक उत्तम उपाध्याय जी, अशोक साहू जी, बिलासपुर पतंजलि समिति के (संगठन मंत्री) भरत सिंह ठाकुर जी के अलावा सम्मानित सदस्यगढ़ योग के बारे में सभी जानकारी लिए, एवं स्वास्थ्य शिविर लगाने हर महीना का भी बात रखे हैं l प्रभारी महोदय जी के समक्ष छोटी-छोटी समस्याएं जो था उसको भी रखा गयाl एवं जो हमारे पतंजलि योग में जो प्रचारक आते हैं उनसे गार्डन के प्रबंधक द्वारा एंट्री फीस लिया जाता है ,lउसको भी पूरा फ्री करने के लिए  प्रभारी महोदय जी द्वारा आश्वासन दिया गया हैl और बस कुछ ही दोनों में बिलासपुर के पूर्व मंत्री एवं नवनिर्वाचित विधायक अमर अग्रवाल जी से भी चर्चा हो चुका हैll

You missed