मोहंती शाला मे आशा द्विवेदी मैडम का विदाई समारोह संपन्न … सम्मान में छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बिलासपुर/मोहंती उ.मा. कन्या शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती आशा द्विवेदी मैडम के विदाई समारोह का आयोजन 16.12.2023 को किया गया,इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शाला की प्राचार्या श्रीमती ए. लाल व मिस मोहंती शिक्षण समिति की सचिव श्रीमती एस नजात अली द्वारा द्विवेदी मैडम को शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। प्रसस्ति पत्र का पठन श्रीमती लाल मैडम द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती द्विवेदी मैडम द्वारा छात्राओं को स्वल्पाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर मोहंती शिक्षण समिति के माननीय सदस्यग भूतपूर्व प्राचार्या श्रीमती पी. कच्छप मैडम, जेमा मैडम, व पाठक मैडम उपस्थित थी साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण का योगदान रहा। अंत में प्राचार्या श्रीमती ए. लाल के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
