भू-अधिकार अभिलेख लेकर पहुंचा बुजुर्ग हीरा सिंह जीपीएम एस डी एम ने दिये संशोधन के आश्वासन …सरकारी दस्तावेजों में काट छांट बन रहा गंभीर अपराध

गौरेला/पेन्ड्रा/मरवाही-फर्द बटवारा संशोधन और सीमांकन मामले को लेकर हीरा सिंह, पैकरा पिता त्रिभुवन सिंह बेलपत ने सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि के विरुद्ध दस्तावेजों के साथ 15दिसंबर 2023 को जिला अनुविभागीय अधिकारी (रा.)पेण्ड्रारोड जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही छ०ग० के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है इसमें आवेदन के माध्यम से यह संदर्भ दिया गया है जो कि इस प्रकार है कि-न्यायलीन आदेश क्र. / नामांतरण क्र०/रा०/प्र०/क्र. 202211280500012/अ 27 आदेश दिनांक 27.02.2023 नायब तहसीलदार पेण्ड्रारोड।वही दिये गये आवेदन में लेख है कि मैं श्री हीरा सिंह पैकरा आ. त्रिभुवन सिंह जाति कंवर निवासी ग्राम बेलपत पो. जोगीसार तहसील पेण्ड्रारोड जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही छ०ग० का मूल निवासी हूं।
1 यह कि, मेरे निजी भूमि स्वामी हक की भूमि खसरा नं. 265/3 रकबा 1.003 हे. एवं खसरा नं. 66 रकबा 1.923 हे. बटवारा उपरांत मेरी निजी भूमि स्वामी हक प्राप्त भूमि है।
2 जिसमें खसरा नं. 265/3 रकबा 1.003 हे. भूमि को षडयंत्र पूर्वक खसरा नं. 265/4 रकबा 0.190 हे. भूमि को लिखन सिंह आ. त्रिभुवन सिंह द्वारा कूट रचना कराकर अपने नाम भूमि को टुकड़ों में विभाजन कराकर नक्शा बटांकन करवा लिया है। जब कि यह भूमि का कोई टुकड़ा पूर्व राजस्व दस्तावेजों में नहीं है।
3 यह कि, साथ ही खसरा नं. 66 रकबा 1.923 हे. भूमि को आवैधानिक रूप से 66/4 रकबा 0.202 हे. शिवरतन सिंह पिता त्रिभुवन सिंह एवं खसरा नं. 66/6 रकबा 0.230 हे. लिखन सिंह द्वारा कूट रचना कराकर अपने नाम करा लिया है, उक्त खसरा नं. पूर्व दस्तावेजों में प्रविष्ट नहीं है। जो नियम विरुद्ध है।
4 जब कि उक्त भूमि ख.नं. 66 रकबा 2.00 एकड़ भूमि हीरा सिंह को निजी भूमि स्वामी हक एवं सीमांकन पश्चात कब्जा प्राप्त भूमि है।
उपरोक्त तथ्यों को लेकर हीरा सिंह, पैकरा ने एस डी एम से निवेदन किया है कि फर्द बटवारा न्यायलीन आदेशानुसार कब्जानुसार बटवारा नहीं किया गया है। जिसमें संशोधन करते हुए मुझे मेरा भूमि ,रकबा वापस दिलवाने की कृपा करें।

देखा जा रहा है कि सरपंच प्रति निधि लिखन सिंह का तहसील कार्यालय में इतना दखल है कि यहाँ रखी शासकीय दस्तावेज को छेड़छाड़ कराते हुए धारा 178 छ ग राजस्व संहिता का उल्लंघन करते 178 क अनुसार भूमि का बटवारा करा लिया है जबकि नियम कहता है कि NCR के तहत आवेदक हीरा सिंह को चोरी की गई भूमि वापस करना है जो नही किया गया है वही महत्वपूर्ण पहलू यह है कि फ़र्द बटवारा के दौरान भूमि को ही अवैध रूप से काट दिया गया है दूसरी ओर नियमो को दरकिनार करते एक ही भूमि का 2 खसरा है जो कि अपने आप मे एक बड़ा घपला है ।हालांकि DRDA जिला पंचायत ने अवैध बनाये गये पट्टा को अब अति शीघ्र निरस्तीकरण करने की बात कही है इधर सरपंच के विरुद्ध तीन -तीन प्रकरण होने के कारण दहशत में अपने आप को बचाने हर तरह से प्रयास किया जा रहा है ।इसमें अपुष्ट जानकारी यहाँ तक मिल रही हैं कि सरपंच प्रतिनिधि लिखन सिंह अपने सिपह सलाहकारों से त्रस्त होकर शरणागत होने का मन बनाने लगा है जिसे इन्होंने पिछले दिनों स्वयं जाहिर भी किया है । वही आवेदक हीरा सिंह ने सभी मामलो को लेकर अतिशीघ्र नये मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय समेत राजस्व मंत्री से मिलने का मन बना लिया है ।
