सूर्यवंशी समाज के पदाधिकारियों ने शहर विधायक अमर अग्रवाल को ऐतिहासिक जीत समेत नववर्ष की दी बधाई …

बिलासपुर- ज़िला (शहर) सूर्यवंशी समाज के पदाधिकारियों ने आज 7 जनवरी रविवार को शहर के विधायक माननीय अमर अग्रवाल को ऐतिहासिक जीत और नववर्ष की सूर्यवंशी समाज की ओर से उनके निवास में मिलकर बधाई दी।

शहर विधायक से सौजन्य मुलाकात के दौरान सूर्यवंशी समाज के पदाधिकारियों समेत समाज के शहरी क्षेत्र के गणमान्य प्रमुखों में विशेष रूप से जिला (शहर) अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ खरे ,उपाध्यक्ष रमेश सोनी, कोषाध्यक्ष मनोज लासरे, सहसचिव सुनील राजगीर, संरक्षक सेवक राम सर्वे, विधिक सलाहकार बसंत लासरे, संरक्षक रहस् लाल सूर्यवंशी, संगठन सचिव कलेश्वर सूर्यवंशी, रहस्   रात्रे पूर्व जिला सचिव ,जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकाश सूर्य, प्रवक्ता राकेश राजगीर, संरक्षक सेवक राम सर्वे, राकेश राजगीर प्रवक्ता, दिलीप सूर्यवंशी संगठन सचिव, वरिष्ठ कार्यकर्ता  बिशून  टेंगवर, सुखराम सूर्यवंशी, विनय रात्रे मीडिया प्रभारी सुरेश खरे, राजकुमार सर्वे, ओमप्रकाश सर्वे ,राजेश कुमार, संजय सूर्यवंशी, श्याम कोल्हे, अरुण लासकर ,जय रात्रे, शुभम रात्रे समेत समाज के लोगों ने  बिलासपुर विधायक से मिलकर गुलदस्ता शाल श्रीफल देकर बधाई दी।

You missed