श्री रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय शिवपुराण कथा प्रवचन का आयोजन ग्राम नेवसा में..उमड़ रहा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
बिलासपुर / ग्राम नेवसा के बईहा महादेव मंदिर प्रागंण में 1फरवरी 2024 से श्री रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय शिवपुराण कथा प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है।

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवसा में दिनांक 1फरवरी से 9फरवरी तक श्री रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय शिवपुराण कथा प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए समस्त ग्राम वासियों भक्तों के द्वारा यज्ञशाला का निर्माण किया गया है।आयोजक भक्तों ने बताया कि गुरुवार, 01/02/2024 यजमान संरकार, जल यात्रा, भगवान श्री रूद्राभिषेक, वेदी पूजन आव्हन शुक्रवार, 02/02/2024, यज्ञ हवन, प्रवचन शनिवार, 03/02/2024, यज्ञ हवन, प्रवचन रविवार, 04/02/2024, यज्ञ हवन, प्रवचन सोमवार, 05/02/2024, यज्ञ हवन, प्रवचन मंगलवार, 06/02/2024, यज्ञ हवन, प्रवचन मा.कृ.प. 12, बुधवार, 07/02/2024, यज्ञ हवन, प्रवचन गुरुवार, 08/02/2024, यज्ञ हवन, प्रवचन शुक्रवार, 09/02/2024, कपिलातर्पण, सहस्त्रधारा, कन्या पूजन ब्रम्हभोज, आशिर्वाद समारोह, विसर्जन एवं प्रसाद वितरण किया जा रहा है ।वही
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक : माताओं, बहनों द्वारा हरि किर्तन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शिवपुराण कथा प्रवचन शाम 5 बजे से श्री हनुमान चालीसा पाठ, संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण रात्रि 8 बजे से रात्रि 2 बजे तक : मानस गायन, भक्ति संगीत, सुगम संगीत रात्रि 2 बजे से सुबह 5 बजे तक माताओं, बहनों द्वारा हरि किर्तन सुबह 5 बजे से 6.30 बजे तक : दैनिक पूजन सुबह 6.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक यज्ञ, हवन,प्रवचन किया जा रहा है ।श्री रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय शिवपुराण कथा प्रवचन में प्रमुख रूप से महंत श्री प्रीतम गिरी महाराज ,पं. कन्हैया लाल मिश्रा, अकलतरी,प.संतोष कुमार मिश्रा, नेवसा के आर्शीवचन एवं श्री वचन से हो रहा है ,श्री रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय शिवपुराण कथा प्रवचन का आयोजन समस्त ग्राम वासी नेवसा के द्वारा किया जा रहा है।
