हाय हाय लहसुन ,उफ उफ लहसुन तेरी लहर बुरी तेरी जहर बुरी, लड़ गई दिल पे …बाजार में 400 के ऊपर

बिलासपुर/ 400 रुपये किलो से ज्यादा में बिक रहा है लहसुन?
लहसुन की कीमतों में काफी तेजी से उछाल आया है. मंडी में  कीमत 400 रुपये प्रति किलो  तक पहुंच गया है.बताया जा रहा है लहसुन की फसल खराब होने से यह हो रहा है.महीने भर में दाम कम होने के अनुमान हैं.
आम जनता को महंगाई की मार खूब झेलनी पड़ रही है. सभी चीजों में महंगाई खूब बड़ी है. और वहीं खाने की चीजों की बात की जाए तो. इसमें भी खूब इजाफा हुआ है. घरों में जो सब्जियां बनाई जाती हैं. उनमें स्वाद बढ़ाने के लिए लहसुन जरूरी होता है. लेकिन इन दिनों बात की जाए तो लहसुन के दाम भी आसमान को छू रहे हैं. लहसुन ₹400 किलो तक की कीमत को छू चुका है. आखिर क्यों बढ़ रहे हैं लहसुन के इतने दाम और कब तक कम होने की है उम्मीद आइए जानते हैं.

क्यो बढ़ रहे हैं लहसुन के दाम?
पिछले कुछ हफ्तोंं की बात की जाए तो लहसुन की कीमतों में काफी तेजी से उछाल आया है. बिलासपुर की मंडी में तो कीमत 400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है . लहसुन के दाम बढ़ने के पीछे के मुख्य वजह को लेकर थोक मंडी व्यापारी तिफरा सतीश कुमार कछवाहा ने बताया कि  लहसुन की फसल तो बम्फर हुई थीं लेकिन इससे उल्टा किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ा है भारी कम कीमत में बेचने मजबूर होना पड़ा है जिस वजह से काफी किसानों ने लहसुन की पैदावार ही नही किये , वही कई राज्यों में इस बार खराब मौसम के चलते लहसुन की फसलें खराब हुई. जिसके चलते कीमतों में उछाल आया.  फसल खराब होने के चलते दूसरी फसल की रोपाई में वक्त लगा. इस वजह से लहसुन की नई फसल आने में देरी है. इसलिए कीमतें बढ़ रही हैं. 
कब कम होंगे दाम?
मध्य प्रदेश में लहसुन की सबसे ज्यादा खेती होती है. लेकिन मौसम की मार के चलते काफी फसल खराब हुई. जिस वजह से नई फसल आने में देरी हो रही है.जब तक बाजार में लहसुन की नई फसल नही आ जाती है. तब तक लहसुन की कीमतों में कमी नही आएगी. अब खरीफ लहसुन के आने के बाद कीमत कम होने की संभावना है. यानी कि मार्च महीने में लहसुन की कीमतों के कम होने का अनुमान है. ।

You missed