आबकारी कर्मचारी ने ग्रामीण से 14 हजार का किया उगाही,, मामले के लेनदेन का मामला रिकार्ड में आया…मामला शहर से लगे बिरकोना का

शहर से लगे बिरकोना में आबकारी की उड़नदस्ता टीम ने एक ग्रामीण को मात्र दो पाव शराब रखने पर पकड़ लिया ,चूंकि मात्रा कम होने की वजह से कोरे पंचनामा भरकर खाना पूर्ति कर दिया गया ,वही बाद में बुलाकर 25 हजार रुपये की मांग किया गया वही गरीब ग्रामीण के गिड़गिड़ाने पर मामला 14 हजार में सेट हुआ जिसका पूरा लेनदेन मोबाइल के माध्यम से किया गया , ग्रामीण ने उपरोक्त वाक्या की जानकारी देते बताया कि मैंने स्वंय पीने के लिये 2 पाव शराब अपने घर पर रखा था जिसे जब्ती कर बड़ा मामला बनाकर जेल भेजे जाने का डर दिखाकर मुझसे एक कर्मचारी ने 14 हजार ले लिया वही मेरे एक साथी के द्वारा मोबाइल फोन पर उस कर्मचारी के द्वारा 14 हजार  की उगाही किये जाने का पूरा मामला रिकार्ड है ।वही इस उगाही को लेकर आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियों समय आबकारी मंत्री से शिकायत करने की बात कही जा रही है।

You missed