सोनकुण्ड ग्राम पंचायत लाटा में शासकीय नवीन कला एवं विज्ञान कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग पर मुख्यमंत्री ने किया कार्यवाही का निर्देश …युवा कंवर समाज पेन्ड्रागढ़ ने किया आभार

गौरेला/पेन्ड्रा/मरवाही-15मार्च2024/ छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय ने युवा कंवर समाज पेन्ड्रागढ़ के पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया है ।


ज्ञात हो कि युवा कंवर समाज पेन्ड्रागढ़ ने पूर्व में मुख्यमंत्री के नाम कंवर गौरव सम्मान समारोह मे युवा प्रतिनिधियो द्वारा ज्ञापन दिया गया था जिसमें बताया गया था कि मानस तीर्थ स्थल सोनकुण्ड के आस-पास के क्षेत्रो से लगभग 800 छात्र-छात्राओं को 60 किलोमीटर कि दूरी तय कर अध्ययन कार्य करना पड़ता है जिसमें छात्राओं का अध्ययन कार्य प्रभावित होता है।ऐसे में छात्राओं की उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए जनहित मे सोनकुण्ड में अविलम्ब नवीन कन्या महाविद्यालय स्वीकृती करने का  मांग मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से किया गया था ।


वही संदर्भित पत्र पर कार्यालय मुख्यमंत्री निवास छत्तीसगढ़ शासन क्रमाक 25007240002711/मु.म.नि. 2034 रायपुर, दिनाक 06/02/2024 को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ शासन ने आयुक्त संचालनालय उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर को मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पत्र पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से आवेदक को अवगत कराने एवं प्रकरण में की गई कार्यवाही की संक्षिप्त जानकारी वेबसाइट में दर्ज करते हुए कार्यवाही संबंधी अभिलेख भी अपलोड कराने का निर्देशन दिया है।साथ ही किये गए कार्यवाही का कोमलचंद कंवर, युवा सचिव ग्राम डुगरा, पो. जोगीसार, तहसील पेन्ड्रारोड जिला. गोरेला पेन्ड्रा मरवाही को जानकारी प्रदान करने निर्देशित किया है ।वही जनहित एवं छात्र-छात्राओं के समस्याओं  के अवगत होते ही सोनकुण्ड ग्राम पंचायत लाटा में शासकीय नवीन कला एवं विज्ञान कन्या महाविद्यालय पर किये गए कार्यवाही पर युवा नेता पवन पैकरा (पुर्व जनपद अध्यक्ष ) वर्तमान जनपद सदस्य एव कंवर समाज पेन्ड्रागढ़ के पदाधिकारी एवं कोमल चंद कंवर युवा सचिव सचिव ,युवा प्रतिनिधि मंडल प्रमुख अजय पैकरा,कंवर समाज पेन्ड्रागढ़ अध्यक्ष धन सिंह कंवर ,सचिव नारायण सिंह पैकरा, परमान सिंह कंवर विशेष कार्यवाहक, दिनेश कंवर, परमजीत सिंह कंवर समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों एव क्षेत्रवासियों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कलेक्टर के नाम धन्यवाद ज्ञापन देने का निर्णय लिया है ।

You missed