चेक कर लें,,,,महतारी वंदन योजना का पैसा आया है या नहीं,,,, साथ ही जाने कौन से खाते में आया है आपका पैसा

बिलासपुर। महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाएं के खाते में 1000 रुपए का पहला किस्त मार्च महीने का आपके खाता में भेज दिया गया है। यदि आपके पास मोबाइल में पैसा आने का मैसेज नही आया है तो बताए गए साइट में जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपना आधारकार्ड नंबर डालकर साथ में kepcha अंक डालकर चेक कर सकते है।
इस लिंक को करना है ओपन या कॉपी करके गूगल सर्च में डालकर जानकारी ले सकते है https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-statusइस लिंक को गूगल में जाकर सर्च करेंगे तो डायरेक्ट साइट खुल जायेगा जहा पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर और केपचा डालकर योजना में आए हुए पैसे की स्थिति जान सकते है।समाचार को लाइक और शेयर जरूर करे,,,,ताकि अन्य भाई बहनों को फायदा मिल सके,,,
