रामभक्त ,समाजसेवी प्रवीण झा के जन्मदिन पर “फिल ग्रुप” एवं महाकाल सेना समेत आरएसएस के पदाधिकारियों ने केक काटकर उत्साह से मनाया जन्मदिन…

बिलासपुर / रामभक्त ,समाजसेवी एव फिल ग्रुप के डायरेक्टर प्रवीण झा के जन्मदिन पर श्री झा के समर्थकों ने शहर के कई जगहों में केक काटकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया,

वही शहर के हंसा विहार कालोनी में फिल ग्रुप के समस्त स्टाफ एवं महाकाल सेना के पदाधिकारी तामेश कश्यप समेत आरएसएस के उचित सूद ने जन्मदिन पर केक काटकर श्री झा से मिलकर उन्हें बधाई दी,

ज्ञात हो कि श्री झा द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में बड़े बड़े जनहितकारी कार्यक्रम कराये जाते रहे है वही इन्होंने शहर के आमजनों को बड़ी संख्या में श्री राम के दर्शन के लिए आयोध्या ले जाने का बीड़ा उठाया है ।
