सूर्यवंशी पर्वत दान महोत्सव एवं तीन दिवसीय मेला …सामुहिक विवाह का होगा आयोजन


 
बिलासपुर/ माँ महामाया की नगरी रतनपुर में छत्तीसगढ़ की सबसे पूरातिन सूर्यवंशी समाज के द्वारा पर्वत दान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जैसा कि सूर्यवंशी समाज के पुरोद्धाओं द्वारा “सूर्यवंशी पर्वतदान” किया गया था इस पुण्य कार्य के स्वर्णिम याद में” सूर्यवंशी पर्वतदान स्मृति महोत्सव” तीन दिवसीय मेला का आयोजन दिनांक 29. 30 एवं 31 मार्च 2024 को किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वजातीय  बंधुओं के अलावा सर्व जातीय मेले में आते है इसमें आयोजन के प्रथम दिवस 29 मार्च  दोपहर1 बजे शोभायात्रा
शुक्रवार को संध्या 5 बजे अतिथि स्वागत ,रात्रि 7बजे बालक बालिकाओं का प्रतिभा प्रदर्शन एवं संस्कृतिक कार्यक्रम ,रात्रि 9 बजे से सुगम संगीत एवं भजन  द्वितीय दिवस 30 मार्च शनिवार को सुबह 9बजे से सूर्यवंशी पंचगुरु वंदना 9:15 से छत्तीसगढ़ी  गीत संगीत कार्यक्रम ,11बजे से सामाजिक विचार गोष्ठी ,दोपहर 12 बजे से अतिथि स्वागत ,दोपहर 1 बजे से छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह ,1:30बजे से कला एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह ,2 बजे स जनप्रतिनिधियों का उतबोधन ,संध्या 7 बजे से सामाजिक कवि सम्मेलन एवं सुगम संगीत भजन ,तृतीय दिवस सुबह 9बजे से सूर्यवंशी पंचगुरु वंदना ,9:15 से छत्तीसगढ़ी  गीत संगीत कार्यक्रम,11बजे स अतिथि स्वागत ,दोपहर 12 बजे से आदर्श सामुहिक विवाह ,1:30 बजे से कला एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान ,संध्या 4 बजे से जनप्रतिनिधियों का  उत्तबोधन ,7बजे से सामाजिक कवि सम्मेलन ,रात्रि 11बजे से सुगम संगीत भजन कार्यक्रम एवं समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा ,आदर्श विवाह ,सांस्क़ृतिक कार्यक्रम, प्रतिभावन छात्र छात्राओं के सम्मान हेतु पंजीकरण 20 मार्च तक कराया जा सकता है ।

You missed