हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति ने समाज प्रमुखों का किया सम्मान..मरार समाज से जिलाध्यक्ष रमेश पटेल का

बिलासपुर। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मंगलवार 9 अप्रैल को हिन्दू नव वर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति 11वें वर्ष भी स्थानीय पुलिस ग्राउंड मैदान से हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में जयघोष, भगवा ध्वज के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई,जो कि तिलक नगर हनुमान मंदिर शोभायात्रा के पहुंचने पर महा आरती के साथ ही समाज के लगभग 100 से अधिक समाज प्रमुखों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भगवान श्री राम और राधा कृष्ण की के गीतों पर कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। हनुमान मंदिर तिलक नगर के पुजारी ने शहर के सौ से अधिक समाज प्रमुखो को सम्मानित करते हुए कहा है कि हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति को आज शहर में शोभायात्रा का आयोजन करते हुए 10 साल हो गए हैं और 10 साल पूरा होने पर देवकीनंदन दीक्षित स्कूल परिसर में समाज प्रमुखों को सम्मानित करते हुए आयोजन समिति को गर्व महसूस हो रहा है। जिन समाज प्रमुखों को सम्मानित किया गया उनमें प्रमुख रूप से मरार समाज के जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, ब्राह्मण समाज के अरविंद दीक्षित, स्वर्णकार समाज के जवाहर सराफ, नामदेव समाज के प्रमुख ज्वाला प्रसाद नामदेव, क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल समेत साहू समाज ,सूर्य सूर्यवंशी, कश्यप समाज एवं 100 से अधिक समाज प्रमुखों को आज समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें श्रीफल साल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वंदे मातरम के सदस्य , शहर के अधिवक्ता एवं चिकित्सको के अलावा समाज प्रमुख एवं विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे।
