1008 दर्शनार्थियों के साथ राम भक्त प्रवीण झा ने किया राम लला के दर्शन …राम नवमी को लाखों लोगों ने किया रामलला दर्शन


बिलासपुर/ किसी ने सही कहा है कि भक्ति और विश्वास में बड़ी ताकत होती हैं और असम्भव भी यतार्थ  हो जाता हैं ,श्री झा ने 1008  दर्शनार्थियों को राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम का  बीड़ा उठाया वह भगवान राम के दर्शन के साथ पूरा हो गया ,वही 1008 लोगों का गंगा स्नान भी हो गया ,


फील ग्रुप के चैयरमैन व समाजसेवी प्रवीण झा ने रामनवमी पर रामभक्तों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने का संकल्प  आज पूरा हो गया। उन्होंने कहा था कि “राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहाँ बिश्राम” ।उन्होंने यह भी कहा था कि हर असम्भव काम मेरे अकेले कर कारण नही हुआ है यह बीड़ा स्वंय हनुमान जी का जिनका एक-एक पग में साथ रहा उन्ही के कारण यथार्थ हो सका ,उन्होंने इस 1008 रामभक्तों का जत्था जिसमें 20 बस और 25 कार में एक साथ मंगलवार 16 अप्रैल पुलिस मैदान से यात्रा प्रारंभ हुआ था। जिससे दर्शनार्थियों ने बताया कि राम जन्मभूमि तक 670 किलोमीटर की यात्रा कर रामलला के दर्शन का जो सुखद अनुभव मिला वह अनुभव जीवन का एक अमूल्य धरोहर बन गया है हम सभी आज रामलला के दर्शन पाकर कृतार्थ हो गए हैं जिसके लिए हम फील ग्रुप के चैयरमैन व समाजसेवी प्रवीण झा को कोटिस धन्यवाद देते है ।और हम सभी उम्मीद करते हैं कि यह पुनीत कार्य  निरन्तर जारी रहेगा ।

You missed