भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक जयंती पर जिले का शिक्षक को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार…मड़ई ग्राम के जितेन्द्र कुमार टेंगवर के मिले सम्मान पर सूर्यवंशी समाज हुआ गौरवान्वित

बिलासपुर / भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक जन्म जयन्ती महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन 2 अप्रैल 2024 दिन-मंगलवार को भाटापारा (छत्तीसगढ)मे आयोजित किया गया ,जिसमे 250 शिक्षको को प्रशस्ति पत्र और 75 शिक्षको को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।                                       जिसमे बिलासपुर जिले के ग्राम मड़ई,खम्हरिया,सीपत क्षेत्र के मूल निवासी-जितेन्द्र कुमार टेंगवर,पिता-श्री नारद लाल टेंगवर को शिक्षा विभाग कोरबा जिले के विकास खण्ड पोडी उपरोडा संकुल केंद्र-सेमरा के अधिनस्थ प्राथमिक शाला-जाताडांड मे पदस्थ जितेन्द्र कुमार टेंगवर को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचारी शिक्षा खेल-खेल मे शिक्षा,असहाय बच्चो की मदद करने तथा पालको को जागरूक व शिक्षित करने का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए। इनोवेटीव टीचर अवार्ड 2024 से जैन समाज के प्रकाश मोदी,अभिषेक मोदी व सुमनलता जैन आदि के हाथो प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर जितेन्द्र कुमार टेंगवर को ग्रामवासियो,गुरूजनो व सीपत क्षेत्र के  सूर्यवंशी समाज द्वारा बधाई व शुभकामनाऐ प्रेषित किया गया।

You missed