वेलरीडस संस्था के कैंप में बच्चों को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर दी गई जानकारी…शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन
बिलासपुर /बच्चो के चहुमुखी विकास में संलग्न संस्था **वेलरीड्स**द्वारा बच्चो के लिए पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन एस ई सी एल क्लब में किया जा रहा है।

कैंप प्रति दिन अलग अलग विषयों को लेकर बच्चों के नैतिक विकास पर प्रकाश डाला जा रहा है कैंप में जलीय, जीव-जंतुओं, जलीय पर्यावरण और पर्यावरण के हानिकारक प्रभावों,पर्यटन हेतु जागरूक करने,ऊर्जा बचाव के उपायो,दूषित जल के प्रवाह को रोकने हेतु आदि विभिन्न विषयों के संबंध में क्राफ्ट,गेम्स एवं प्रैक्टिकल के माध्यम से बच्चो को प्रशिक्षित करते हुए विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं।

वेलरीड्स की प्रशिक्षक शुभी एवं अभिजीता ने सभी बच्चो को ऊर्जा बचाने एवम प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग कम से करने हेतु विभिन्न उपायों की विस्तार से जानकारी दी।खचाखच भरे हॉल में बच्चों ने ध्यान से एकाग्र होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।उपस्थित अभिभावकों ने इस कैंप को उपयोगी बताते हुए नियमित रूप से कैंप आयोजित करने का अनुरोध किया।वही कैंप में शामिल बच्चों ने कहा कि यहाँ आकर बहुत अच्छा लग रहा है उन्होंने बताया कि यहाँ बहुत सारी विषयों की जानकारी मिली और हमने खूब डाँस भी किया ।
