स्व. शोभा टाह फाउंडेशन के द्वारा अक्षय तृतीया पर कन्या दान महायज्ञ पर सामुहिक विवाह का किया गया आयोजन…परिणय सूत्र में बंधे सभी जोड़े के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ-अनिल टाह

बिलासपुर/स्व.शोभा टाह फाउंडेशन बिलासपुर के सौजन्य से अक्षय तृतीया पर कन्या दान महायज्ञ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शहर के स्थानीय सरकंडा क्षेत्र के वार्ड नं54 चिंगराज पारा लक्ष्मी चौक सांस्क़ृतिक मंच से आयोजित किया गया।
जिसमें फाउंडेशन द्वारा 9 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।साथ बिल्हा, मुंगेली के भी जोड़े सम्मलित हुए। श्री श्री 108 खडेश्वरी बाबा के आशीर्वाद से शुभ मुहुर्त पर सुबह 11 बजे विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, एल्डरमेन अखिलेश गुप्ता, समीर अहमद, शिवप्रताप अमर गिडवानी, विभा सिंह, ललित सिंग्यानिया मुकेश कमलदुर्गेश साहू, लक्ष्मण देवांगन, सोनू कश्यप सहित शहर के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। शोभा ताह अध्यक्ष अनिल रश आवचन देते हुए नवदंपत्तियों को आने बाले जोवन की शुभकामनाएं दो व कमल सोनी, आशिष जायसवाल, पीयूष गुप्ता, अमर बजाज, जूही जैन, रमाकांत सोनी सहित सभी सहयोगियों अतिथियों को आभार व्यक्त किया।शोभा टा ह फाउंडेशन का यह सामुहिक विवाह का 15वा वर्ष है यहाँ सभी जोडों को समिति की ओर से विवाह में दिये जाने वाले घरेलू सामान के साथ ही दूल्हा दुल्हन का वस्त्र भी प्रदान किया गया।

इस संबंध में शोभा टा ह फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टा ह ने बताया कि समाज को फिजूल खर्ची एवं आडम्बर से निजात मिल सके इस संदेश और उद्देश्य के तहत यह सामुहिक विवाह एक प्रयास हैं उन्होंने बताया कि हमारा यह सामुहिक विवाह विगत 14 वर्षो से किया जा रहा है हम विवाह में बँधे सभी जोडों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । आज अक्षय तृतीया पर 9 जोडो का हिन्दू रिति-रिवाज मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन् कराया गया। कार्यक्रम में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में प्रमुख रूप से फाउंडेशन के पदाधिकारी और आये आगन्तुकों में प्रमुख रूप से ,पिंटु जायसवाल,रामप्रकाश साहू पार्षद,कमल कश्यप,दुर्गेश साहू,पंकज पटेल, सोनू कश्यप,रोहित तिवारी,लक्षमण देवांगन,हितेश देवांगन,शकुन यादव राजकुमारी समेत शोभा टा ह फाउंडेशन के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासी एवं दूल्हे दुल्हन के परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
