श्रीवास समाज ने अक्ति पर कराया सामुहिक विवाह ,,श्रीवास समाज का यह आयोजन समाजहित ,जनहित का -धरम लाल कौशिकविगत 10 वर्षों से किये जा रहे इस पुनीत कार्य के माध्यम से निम्न और मध्यम परिवार को मिल रहा सहयोग -त्रिलोक श्रीवास

बिलासपुर /अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देशहा श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन श्रीवास भवन में किया गया । इस वर्ष 8 जोड़ों का गायत्री परिवार के द्वारा हिंदू रीति रिवाज के साथ सुबह 10 बजे से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक एवं अति विशिष्ट अतिथि प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांत सेन समाज श्री त्रिलोक चन्द्र श्रीवास व श्री सुरेन्द्र श्रीवास अध्यक्ष श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग व विशिष्ठ अतिथि चित्रकांत श्रीवास उपाध्यक्ष-केश शिल्पी बोर्ड छग शासन ने सभी जोडों को अपना आशीर्वाद दिया।
विवाह में मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज विवाह में बंधने वाले सभी जोडों के शुखद भविष्य की कामना करता हूँ साथ ही सामूहिक विवाह कराने वाले श्रीवास समाज के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इस तरह के अच्छे कार्य समाज हित मे करते रहेंगे यह आशा करता हूँ।वही अति विशिष्ट अतिथि प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांत सेन समाज श्री त्रि लोक चन्द्र श्रीवास ने सभी जोडों को उपहार देकर अपना आशीर्वाद और शुभकामना देते हुए कहा कि श्रीवास समाज बिलासपुर के द्वारा आज अक्ति पर 8 जोड़ो का विवाह गायत्री परिवार के आचार्यो के द्वारा विधि विधान से मंत्रोचार करते हुए कराया जा रहा है यह आयोजन विगत 10 वर्षों से ज्यादा समय से किया जा रहा है हम इस सामुहिक विवाह के माध्यम से यह प्रेरणा दे रहे हैं कि शादी विवाह में जो निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार में जो अनावश्यक खर्चा बढ़ता है हम संदेश देना चाहते हैं कि आगे भी निरंतर यह आयोजन किया जाता रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को इसका लाभ मिल सके ,मैं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों समेत यहाँ विवाह में समिमलित हजारों समाज के लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ। विवाह को आयोजित करने में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास पत्रकार, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास सहित गायत्री परिवार के श्री रामकुमार श्रीवास, गणेश श्रीवास, उधोराम प्रजापति, शत्रुहन कश्यप, पदमलोचन श्रीवास, सीताराम, लखन, महेश, बहोरन श्रीवास एवं महिला इकाई अध्यक्ष ज्योति श्रीवास, सचिव भारती, कोषाध्यक्ष आशा श्रीवास एवम श्रीवास समाज के पदाधिकारियो प्रबुद्धजनों, वरिष्ठों, महिलाओं एवम युवाओं का भागीदारी रहा।
