लिव इन रिलेशन में साथ रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका की किया हत्या …मामला मंगला क्षेत्र का

बिलासपुर /सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंर्तगत मंगला में हत्या का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार मंगला के यादव मोहल्ला के एक घर में लिव इन में रह रहे युवक युवती का आपसी विवाद में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी । दोनो पीछले पांच वर्षों से लिव इन में रह रहे थें, 23 वर्षीय निधि की हत्या 26 वर्षीय शत्रुघ्न ने की है कल देर रात दोनों के बीच हुआ था झगड़ा होने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद फरार हुए शत्रुघ्न को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंच जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार यादव मौहल्ला मे रहने वाली निधि केवट घर से अलग हो कर मंगला में अपने प्रेमी शत्रुघ्न के साथ रह रही थी निधि मूलत जूना बिलासपुर के पचरीघाट की रहने वाली थी जहा उसका परिवार रहता था। जिसे उसी के प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया है।वही आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाने में मामले दर्ज है बहरहाल सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
