जज्बा ने किया थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 853 यूनिट रक्त एकत्र …

बिलासपुर। शहर की संस्था जज्बा फाउंडेशन, शाहेदा फाउंडेशन, ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए युवाओं ने 853 यूनिट रक्तदान किया। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अवनीश शरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नीरज चंद्राकर, तहसीलदार अतुल वैष्णव, डॉ. समर्थ शर्मा, डॉ. पवन जैन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर, राउंड टेबल से कुशल शाह, कुतुबुद्दीन वनक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
सबसे अधिक रक्तदान करने वाले युवाओं कलेक्टर अवनीश ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि बहुत ही बढ़िया प्रयास है संस्था का और आज इतनी तादाद में लोगों को देख रहा हूं रक्तदान करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह आप लोगों की मेहनत है, जो आज यहां पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में हर समाज के लोग युवा महिलाएं सुरक्षित रक्तदान कर रहीहैं। इस गर्मी के मौसम में भी बाहर निकल कर किसी का जीवन बचाने के लिए रक्त दे रहे हैं। रक्तदान करने वालों को जीवन बचाने के लिए हेलमेट भी दिया गया। साथ में ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाया जा रहा है।
