नगोई के धुरी पारा में दो बाइकों के जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत एक घायल

बिलासपुर. सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैमा नगौई के धुरी पारा में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों बाइकों के  आमने सामने भिड़ंत से एक बाइक में सवार विकास श्यामले निवासी लखराम  और समीर कुमार निवासी सेमरा ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी बाइक में सवार आकाश निवासी रतनपुर के पैर में चोट आई हैं जिसे सिम्स में भेज दिया गया है. यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के बैमा-नगोई स्थित धुरी पारा, खपराखोल मेन रोड की है. हादसे की सूचना मिलते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वही सरकंडा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही हैं।