कुदुदंड के आधे क्षेत्र में पिछले चार घंटे से बिजली बंद …कलेक्टर के चेतावनी का कोई असर नही

बिलासपुर, 30 मई /कलेक्टर अवनीश शरण ने 28 मई को अघोषित बिजली कटौती से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने बार बार के बिजली कटौती पर नाराज़गी जाहिर करते हुए व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी। उन्होंने हमेशा मोबाइल फोन चालू रखकर उनकी समस्याएं सुनने और उनके तत्परता से निदान पर बल दिया। शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों के विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में विद्युत उपभोक्ताओं का फोन अटेण्ड करने एवं उनसे सतत् संपर्क में रहने हेतु निर्देशित किया गया है। अन्यथा की स्थिति में उनके द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गयी थी इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों के कान में जु भी नही रेंगा है ।आज
कुदुदंड विष्णु नगर के भाग्यश्री टॉवर वाली लाईन के मेनरोड के खम्बे में आग लगने की सूचना 9बजे नेहरू नगर के EE मुख्तार को दिया गया था इसमें किसी तरह मोहल्ले वालों ने आग तो बुझा दिया पर लाइट खबर लिखे जाने 12 बजे से अधिक बंद है और अभी तक कोई नही आया है ,इधर भीषण गर्मी और 3,4 घंटे से बिजली बंद होने के वजह से खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों को बेहद परेशानी बनी हुई हैं ,उधर संबंधित विभाग के अधिकारी ऐसी में चैन की नींद सोये हुए हैं इन अधिकारियों को जिले के प्रमुख अधिकारी के सख्त चेतावनी की भी परवाह नहीं है ।
वही देखना है कि आखिर कब तक संबंधित अधिकारियों की इस ओर लोगों की समस्याओं पर ध्यान जाती हैं।