बंसीवाला फाउंडेशन के द्वारा धूप से बचने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिया गया गमछा और चश्मा
बिलासपुर। बंसीवाला फाउंडेशन ने भीषण गर्मी को देखते हुए दोपहर की तेज धूप में चौक चौराहों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गमछा और चश्मा देकर सम्मानित किया है। शहर में प्रतिदिन तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण गर्मी भीषण रूप धारण करती जा रही है। दोपहर की तेज धूप के साथ शाम को भी गरम हवा के चलते लोगों की हालत खराब है। दोपहर को लोग जहां अपने घर और कार्यालय में रहकर एसी और कूलर, पंखे की ठंडक लेते हैं, वहीं दोपहर की तेज धूप और भीषण गर्मी में पुलिस के जवान ड्यूटी करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं। इसे देखते हुए बंसीवाला फाउंडेशन ने धूप में ड्यूटी करने वाले 150 यातायात जवानों को गमछा, चश्मा वितरण करके सम्मान किया है। बंसीवाला फाउंडेशन ने एक पहल और शुरु की गई है, जिसमें कर्मचारी, ड्राइवर, कामवाली बाई जैसे जरूरतमंद लोगों का प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत 1000 लोगों का प्रतिवर्ष 465 रुपए जीवन भर का इंश्योरेंस कराने का संकल्प लिया है। इसके तहत अब तक 150 लोगों का इंश्योरेंस कराया गया है और बाकी बचे हुए ऐसे और जरूरतमंद का भी यह कार्य कराने का निर्णय लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस स्टाफ को चश्मा और गमछा वितरण करने के दौरान प्रकाश ग्वालानी, दिनेश चंदानी, जयबलेचा सहित बंसीवाला फाउंडेशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

