तहसील में लोगों की गोपनीयता सुरक्षित नही …दस्तावेज निजी हाथों में विभाग के जिम्मेदारों का है पनाह,,पारदर्शिता के लिए सी सी कैमरा विभागों में जरूरी

बिलासपुर/बड़ी बड़ी कार्यवाही के बावजूद  तहसील कार्यालय का हाल जस का तस बना हुआ हैं  यहाँ विभागों में बैठे अधिकारी अब भी बाज नहीं आ रहे हैं यहाँ आज भी खुलकर हरेक काम के लिये बैगेर भेट चढ़ावा लिये  कोई भी कम संभव नहीं है ,छोटे छोटे काम के लिये लोगों की मजबूरी का पूरा लाभ ले लिया जाता हैं नही तो सभी दस्तावेजों के जमा होने के लीगल कामो में भी लगातार महीनों चक्कर कटवाया जाता हैं ,इधर लाखो रुपये पकड़ाने के बावजूद  तहसील कार्यालय में कुछ भी सुधार नहीं आया है
तहसील कार्यालय में लोगों के जमीन मकान के गोपनीय दस्तावेज जमा है

जिन्हें इन विभागों के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी निजी लोगों को रखकर उनके हाथों में सरकारी दस्तावेजों को सौंप दिए हैं ।अब अधिकारी मौजूद रहे या न रहे इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों में यह बाहरी व्यक्ति बेधड़क छेड़छाड़ कर रहे है ,इन्हीं विभागों में से अति महत्वपूर्ण विभाग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निरीक्षक डाय वर्शन शाखा है  यहाँ के जिम्मेदार अधिकारी बाहरी लोगों को कामकाज और दस्तावेजों को सौंपे हुए हैं । जो खुलेआम दस्तावेजों को खंगालते देखे जा सकते हैं वही केवल यहाँ ही नही बल्कि और भी विभागों में बाहरी व्यक्ति यो का दखल बना हुआ है ।
देखने वाली बात यह है कि इन बाहरी लोगों को रखने में लेनदेन सुरक्षित रहता है । वही जिले के कलेक्टर के द्वारा आवश्यक निरीक्षण के दौरान इन बाहरी लोगों को किनारे कर दिया जाता है ताकि इन पर उंगली न उठ सके ,देखने वाली बात यह है कि  क्या इन बाहरी लोगो के सहारे जो महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सौंपकर जो कामकाज करवाया जा रहा है क्या इसकी जानकारी तहसील में बैठने वाले जिम्मेदार प्रशानिक अधिकारियों को नही है और नही है तो देखना है इसके बाद इस पर क्या प्रतिक्रिया और कार्यवाही होता है ।