हरदिहा मरार पटेल समाज ने कैरियर गाईड लाईन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान …युवा छात्र राष्ट्र और समाज का भविष्य के निर्माणकर्ता – रमेश पटेल

बिलासपुर / रविवार 2 जून को हरदिहा मरार पटेल समाज ने कैरियर गाईड लाईन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मंगला के पटेल भवन में शिक्षा क्षेत्र में उनकी प्रतिभा के लिए समाज के वरिष्ठ जन शिक्षा विद,अधिकारी और समाज के पदाधिकारी ने उन्हें शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,इसमें समाज के कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को समाज के शिक्षा विद और पदाधिकारियों ने उदबोधन देते कहा कि समाज को हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ना है,

इसके लिए अपने बच्चों को आज की विकासशील शिक्षा नीति को अपनाने में सामर्थ्य बनाना है ।वही कार्यक्रम में उपस्थित पटेल समाज के उपाध्यक्ष व मरार महासंघ के जिलाध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रोत्साहन देने पर व्यक्ति और निखरता है हरेक समाज का कर्तव्य बनता हैं कि छात्र छात्राओं ,युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए हर तरह से सहयोग करे ताकि किसी कारण वश युवा पीढ़ी का विकास न रुके , वही उन्होंने आगे कहा कि कोई भी समाज तभी विकसित और विकासशील होगा जब समाज शिक्षित होगा ।

उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवा पीढ़ी अपने भविष्य निर्माण के लिए कई तरह के उच्च शिक्षा और विविध कॉम्पटीशन के लिए प्रयास करते हैं किंतु आर्थिक और अन्य अवरोध के कारण आगे नही बढ़ पाते ऐसे में समाज का कर्तव्य बनता है कि उनकी हर तरह से सहयोग करे ।वही माँ शाकम्भरी युवा विकास समिति हरदिहा मरार पटेल समाज अरपा केन्द्र के अध्यक्ष ओंकार पटेल ने कहा कि समाज के छात्र छात्राओं और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए जमकर मेहनत करना होगा क्योंकि आज सामान्य शिक्षा पर निर्भर नहीं रहना है

आज कॉम्पिटिशन और उच्चशिक्षा जरूरी है ।उन्होंने समाज को एकजुट और शिक्षा पर जोर देने की बात कही ।हरदिहा मरार पटेल समाज के कैरियर गाईड लाईन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथिः- श्री राजेन्द्र कुमार पटेल संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन बिलासपुर ,अति विशिष्ट अतिथि सर्व श्री भूपेन्द्र कुमार पटेल HOD Eng. Depot प्राचार्य शा० महावि नवागढ़, जांजगीर-चांपा, आचार्य योगेश पटेल लाईफ कोच देवगांव मुंगेली,श्री हरिराम पटेल जी, सेवानिवृत वरिष्ठ कीड़ा अधिकारी, हरदिहा मरार पटेल समाज के प्रांत स्तर के अतिथियो में सर्वश्री भगवती पटेल (ग्राम-धूमा),प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं सचिव ह० प्र०फ समाज अरपा गनियारी महासभा, शत्रुघ्न पटेल उपाध्यक्ष ,सूर्यकांत पटेल प्रदेश मुख्य सलाहकार कर्म,प्रको,महा,श्री संतोष कुमार पटेल (तोरवा) प्रदेश अध्यक्ष हरदिहा मरार पटेल समाज कार्यकारी अध्यक्ष मरार महासंघ ,वही अरपा-मनियारी महासभा स्तर के विशिष्ट अतिथियो में सर्वश्री जनकराम पटेल (तखतपुर) संरक्षक महासभा श्री.,दिलहरण पटेल (धूमा), भोजवाराम पटेल (बरेला) उपाध्यक्ष- कुनीराम पटेल (बरेला) सलाहकार,” लोकनाथ पटेल (अमलीकापा) सलाहकार-, परदेशी पटेल (खपरी) सलाहकार वही मनियारी केन्द्र के अतिथियो में कन्हैया पटेल (मोढे) अध्यक्ष, श्री राकेश पटेल (भथरी) सचिव,अरपा केन्द्र के अतिथियो में फागुराम पटेल (निरतू) संरक्षक अरपा केन्द्र, श्री मनहरण पटेल ,.” दिलीप पटेल (कछार), अध्यक्ष अरपाकेन्द्र, श्री रमेश पटेल (मंगला) उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष मरार महासंघ ,श्री राजेन्द्र पटेल (रामपुर ढोढ़ी) कोषाध्यक्ष,” भूनेश्वर पटेल (सिंगार बारी) सहसचिव, मुरारीलाल पटेल (बिलासपुर) सलाहकार,” अनुजराम पटेल (निरतु), बसंत पटेल (तोरवा) प्रवक्ता, कार्यक्रम की अध्यक्षता:-,श्री ओंकार पटेल जी (मंगला) अध्यक्ष, माँ शाकम्भरी युवा विकास समिति हरदिहा मरार पटेल समाज अरपा केन्द्र बिलासपुर,एवं मंच संचालन श्री हेतराम पटेल,सचिव, अरपा केन्द्र के अलावा समाज कर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
