ए.सी.सी. प्लांट की जन सुनवाई के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचे लोहसर्सी के ग्राम वासी ..

बिलासपुर /ग्राम लोहरसी के महिला एवं पुरूष बड़ी संख्या में ए.सी.सी. प्लांट की जन सुनवाई के समर्थन में आज गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट  कार्यालय पहुंचे रहे , इन्होंने कलेक्टर के नाम आवेदन देकर बताया कि लोहरसी समेत आसपास के ग्रामवासी परियोजना का समर्थन करते है इन्होंने बताया कि परियोजना लगने के पूर्व ग्राम में कई जन आवश्यक कार्य कराये है ऐसे में ए.सी.सी. प्लांट परियोजना के चालू होने से लोगों को लाभ मिलेगा और इसके लिए जनसुनवाई होना चाहिये इसका हम स्वागत करते हैं ।
देखा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनो पूर्व इसी गाँव के कुछ लोग  जनसुनवाई के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपे थे ऐसे में देखना होगा कि आज बड़ी संख्या में आये  संबंधित ग्राम के लोगो के समर्थन पर प्रशासन का क्या फैसला होता है ।

You missed