बिलासपुर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं समेत नशे के कारोबार पर भाजयुमों ने किया विरोध…कलेक्टर ने नाम ज्ञापन
बिलासपुर शहर में लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं और नशे के कारोबार को रोकने के लिए आज भाजयुमों के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौपा है।इसमें ज्ञापन के माध्यम से भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति के युवा सदस्य राहुल सराफ ने एडीएम शिव बनर्जी के समक्ष 3 बिंदुओं पर आवेदन देकर जानकारी चाहा है

,जिसमें हॉटल पेट्रिशियन के सामने हुई घटना के विषय व शहर के हदय स्थल रिवर व्यु रोड में बिना परमिशन के जो शराब,सिगरेट एवं हुक्का परोसा जा रहा और शहर से लगे तमाम बड़े व छोटे हॉटल व रेस्टोरेंट में बगैर परमिशन के शराब,सिगरेट एवं हुक्का परोसर युवाओं को नशे का आदि बनाया जा रहा है। जिसमें इन्होंने जिला प्रशासन से जल्द संज्ञान लेकर कार्रवाई करने मांग की है। वही इन्होंने कहा है कि प्रशासन अगर इन विषयों पर गंभीरता से ध्यान नहीं देता है तो भाजयुमों उग्र आंदोलन अख्तियार करेगा। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से सचिन सोनी, राम सचदेव, साहिल साहू,अशोक राजपूत सहित भाजयुमाें के सदस्य मौजूद थे।
