
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का स्वागत करने बिलासपुर के समर्थक बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचे …
बिलासपुर /रायपुर/ बिलासपुर लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के तोखन साहू का रायपुर में आगमन पर बिलासपुर से कट्टर उनके खास युवा समर्थक मोंटी मिश्रा के नेर्तत्व में रायपुर भाजपा कार्यालय के समीप मोंटी मिश्रा और उनकी टीम ने तोखन साहू का स्वागत किया , बिलासपुर से सैकड़ों के संख्या में लोग स्वागत के लिए रायपुर पहुंचे रहे ,स्वागत करने मे प्रमुख रूप से दीपक नादक, शुभम मिश्रा, दीपक तिवारी, निखिल शर्मा ,नीरज मिश्रा, हर्ष तिवारी, सौरभ साहू, सचिन साहू, अलका कोरी, संगीता गोरख, प्रियांशु गोरख, ममता सिंह और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
