केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का ऐतिहासिक स्वागत, शहर के चौक चौराहों में कार्यकर्ताओं ने किया आतिशबाजी …

बिलासपुर संसदीय सीट से जीत दर्ज करने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे तोखन साहू का आज जोशीला स्वागत हुआ। इस दौरान उन्हें शहर के विभिन्न चौक चौराहों में फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इसके पहले श्री साहू जब स्टेशन से निकलकर तिलक नगर स्थित राम मंदिर के लिए रवाना हुए उसके पहले पत्रकारों ने सवाल किया कि प्रदेश को कैबिनेट मंत्री मिलना चाहिए था लेकिन राज्य मंत्री का पद थमा दिया गया। सांसद और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि चाहे मंत्री पद राज्यमंत्री का दर्जा वाला ही क्यों ना हो। पार्टी और जनता बतौर जो आशीर्वाद मिला है उसे ईमानदारी के पूरा करूंगा।
केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने चूंकि मुझे शहरी विकास मंत्री का पद दिया गया है इससे ना केवल बिलासपुर बल्कि पूरे प्रदेश का तेजी से विकास होगा। डबल इंजन की सरकार बिलासपुर के विकास के लिए काम करेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे श्री साहू का जगह- जगह स्वागत किया गया। श्री साहू ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट मंत्रिमण्डल में शामिल होना गौरव की बात है। उन्होंने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडल में उन्हें स्थान मिला, इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं और लोकसभा क्षेत्र की जनता का दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं।




